इन कार्यों हेतु संघ से संपर्क करे
- संस्था के पंजीयन के संबंध में :- आप नई सहकारी संस्था का पंजीयन कराने के संबंध में मार्गदर्शन चाहते है तो राज्य सहकारी संघ से संपर्क कर सकते है आप को पंजीयन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई जावेगी |
- शिक्षा कार्यक्रम आयोजन के संबंध में :- आप अपने संस्था के पदाधिकारियों / नवनिर्वाचित पदाधिकारियों समिति के सामान्य सदस्यों के सहकारी क्षेत्र में ज्ञान वर्धन के लिए १ दिवसीय , २ दिवसीय , ३ दिवसीय व ५ दिवसीय सहकारी शिक्षा सत्रों का आयोजन है एवं संघ द्वारा अपने नियुक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति माह शिक्षा सत्रों का आयोजन करता है|
- प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन के संबंध में :- संघ द्वारा संचालित सहकारी प्रशिक्षण केन्द्रों बिलासपुर एवं रायपुर में अपने वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत दो पराक्र के सत्रों का नियमित एवं अल्पावधि का आयोजन करता है | नियमित सत्र १६ सप्ताह का ” सहकारी प्रबंध में पत्रोपाधि ” पाठ्यक्रम एवं १ दिवसीय से १५ दिवसीय अल्पावधि सत्रों का विभिन्न विषयों में आयोजन करता है | इसके अतिरिक्त सहकारी संस्थाओं के माग पर केंद्र / संस्था स्तर पर भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षण शुल्क के साथ करता है |
- वित्तीय पत्र के प्रकाशन के संबंध में :- छ . ग . सहकारी संघ मर्यादित द्वारा “छत्तीसगढ़ सहकारी समाचार ” पाक्षिक का नियमित रूप से प्रकाशन किया जाता है | समाचार पत्रों में सहकारी बैंको के वित्तीय पत्रको का प्रकाशन न्यूनतम दर पर किया जाता है |
- सहकारी संस्थाओं के विज्ञापनों का प्रकशन :- “छत्तीसगढ़ सहकारी समाचार ” पाक्षिक का प्रकाशन विभिन्न अवसरों पर विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया जाता है | उक्त अवसर पर एवं नियमित प्रकाशन पर सहकारी संस्थाओं के विज्ञापन भी उचित दर पर प्रकाशित किये जाने की व्यवस्था है |
- सहकारी संस्थाओं के शोध के संबंध में :- राज्य सहकारी संघ अपने मातहत आधिकारियों के माध्यम से राज्य की सहकारी संस्थाओ के शोध कार्य कराये जाते है | जिससे संस्था की आर्थिक स्थिति एवं उनके निरंतर हानि में जाने, लाभ में बने रहने आदि के संबंध में शोध कार्य संपन्न कराया जाता है इसके आतिरिक्त संस्थाओ के अनुरोध पर भी शोध कार्य संपन्न कराया जाता है |
- विश्व विद्यालयों / महा विद्यालयों शोधरत शोधार्थियों को सहकारी आकडे उपलब्ध कराना :- छ .ग . राज्य सहकारी संघ द्वारा प्रदेश के वि .वि / महा विद्यालयों में शोध कर रहे प्राध्यापको एवं छात्र /छात्राओ को सहकारिता के संबंध में राज्य एवं राष्ट्रिय स्तर आकड़ो के साथ -साथ सहकारी सिद्धांतो , सहकारी मूल्यों , सहकारी उद्देश्यों व सहकारी प्रबंध व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी जाती है | प्रति वर्ष संघ में शोध रत छात्र / छात्राए व् प्राध्यापक जानकारी प्राप्त करते है |
- प्रचार – प्रसार के लिए :- राज्य में कार्यरत कोई भी सहकारी संस्था अपने व्यवसाय के प्रचार -प्रसार के लिए राज्य संघ से संपर्क कर प्रचार -प्रसार का कार्य सौप सकते है| संघ न्यूनतम दर पर समाचार पत्रों के माध्यम से , पम्पलेट ,पोस्टर एवं फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से करता है |
- सम्मलेन /सेमीनार व प्रदर्शनी के आयोजन के संबंध में :- छ .ग . राज्य सहकारी संघ अपने उद्देश्यों के अतर्गत सम्मलेन / सेमिनार एवं प्रदर्शनी का आयोजन करता है |साथ ही संस्थाओ के द्वारा ऐसा कार्यक्रम करने के सम्बन्ध में पत्र प्राप्त होने पर शुल्क के साथ कार्यक्रम आयोजित करता है|
- अध्ययन भ्रमण :- राज्य व राज्य के बाहर सहकारी क्षेत्र में आगामी सहकारी संस्थाओ का अध्ययन भ्रमण भी कराया जाता है | जब राज्य की कोई सहकारी संस्था इस संबंध में पहल करे |