1. संस्था का पंजीयन क्र.एवं दिनांक:- पंजीयन क्र. 219 दिनांक 31.10.2000
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर, राज्य में सहकारिता आन्दोलन के विकास और उसके हितो की रक्षा हेतु मान्य प्रतिनिधि संस्था एवं सहकारिता विभाग के अधीनस्थ एक शीर्षस्थ सहकारी संस्था है। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ का गठन राज्य विभाजन के परिणाम स्वरुप 30.10.2000 को हुआ व संघ का पंजीयन क्रमांक 219 है एवं इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य है। संघ मुख्यतः सहकारिता आन्दोलन को बढ़ाने, प्रचार-प्रसार करने एवं सहकारी षिक्षा-प्रषिक्षण प्रदान करने वाली संस्था है। वर्तमान में संघ का मुख्यालय 16 पार्क स्ट्रीट-3 चौबे कॉलोनी रायपुर में स्थित है। संघ का दूरभाष न. 0771-4061702, 4031702, संघ का वेबसाईट www.cgcoop.in तथा संघ का ईमेल आई.डीः-cgstatecoopunion2013@gmail.com, cgcoopnews@gmail.com
2. संघ का मुख्य उददेष्य:-
संघ का मुख्य उददेष्य:-
सदस्य सहकारी शिक्षा योजना
सहकारी प्रशिक्षण योजना
प्रचार – प्रसार एवं प्रकाशन
शोध एवं ग्रंथालय
सदस्य सहकारी शिक्षा योजना:-इस योजना के अंतर्गत दो योजानाएं कार्य कर रही है। प्रथम सामान्य सहकारी शिक्षा योजना एवं दूसरी आदिवासी सदस्य सहकारी शिक्षा योजना, इन दोनों योजनाओं के अंतर्गत सहकारी संस्थाओं के सदस्यों, कार्यकारिणी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को सहकारिता में शिक्षित करना है। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित सत्र आयोजित किया जाता हैः-
1. समिति सेवक वर्ग – 5 दिवसीय
2. प्रबंधकारिणी वर्ग – 3 दिवसीय
3. सदस्य वर्ग – 2 दिवसीय
4. संभावी सदस्य वर्ग -1 दिवसीय
शिक्षा योजनान्तर्गत लक्ष्य एवं पूर्ति:-
क्रं | शिक्षा योजनान्तर्गत सत्र | लक्ष्य |
वर्ग | प्रशिक्षित संख्या |
1 | समिति सेवक वर्ग – 5 दिवसीय | 3 | 60 |
2 | प्रबंधकारिणी वर्ग – 3 दिवसीय | 36 | 720 |
3 | सदस्य वर्ग – 2 दिवसीय | 108 | 2160 |
4 | संभावी सदस्य वर्ग -1 दिवसीय | 108 | 2160 |
| योग | 255 | 5100 |
सहकारी प्रशिक्षण योजना:- संघ द्वारा संचालित सहकारी प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर रायपुर द्वारा अपने वार्षिक कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित एवं अल्पावधि दो प्रकार के सत्रों का आयोजन करता है। नियमित सत्र 16 सप्ताह का ‘‘सहकारी प्रबंध में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम’’ एवं अल्पावधि सत्र 1 दिवसीय से 14 दिवसीय तक का विभिन्न विषयों में आयोजन करता है।
उक्त के अलावा राष्ट्रीय सहकारी शिक्षा केंद्र नई दिल्ली में प्रदेश के सहकारी पदाधिकारियों, महिलाओं, अनुसुचित जाति एवं जनजाति के सहकारी पदाधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशिक्षण हेतु नामित कर एवं प्रशिक्षण दिलवाकर सहकारी आंदोलन को गति देने में महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है ।
प्रचार -प्रसार एवं प्रकाशन:- छŸाीसगढ़ राज्य सहकारी संघ का मुख्य उद्ेष्य राज्य में सहकारी आन्दोलन का प्रचार-प्रसार करना है जिससे सहकारिता की जानकारी आमजनों तक पहुंचे एवं सहकारिता के माध्यम से अपना आर्थिक विकास सहकारी संस्थाओं से जुड़कर प्राप्त करें। इस हेतु संघ द्वारा प्रचार सामाग्री यथा पाम्पलेटस, फोल्डर एवं ब्रोसर तैयार कर विभिन्न अवसरों पर वितरण कराया जाता है साथ ही 26 जनवरी ;गणतंत्र दिवसद्ध पर सहकारिता थीम पर झांकी, राज्योत्सव के अवसर पर स्टाल लगाकर राज्योत्सव में समुदाय को सहकारिता के संबंध में जानकारी देने के साथ पाम्पलेट, फोल्डर, ब्रोसर वितरीत किया जाता है।
सहकारी समाचार का प्रकाषन:- संघ द्वारा प्रकाषित ‘छत्तीसगढ़ सहकारी समाचार‘ बहुरंगी पाक्षिक समाचार के माध्यम से सहकारी समिति से जुड़े सदस्यों एवं आम कृषको के हित में राज्य शासन एवं केंद्र शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रकाशन सहकारी समाचार पत्र के माध्यम किया जा रहा है साथ ही सहकारी बैंको के वित्तीय पत्रको का प्रकाषन किया जाता है। उक्त सहकारी समाचार पाक्षिक को प्रकाषन वर्ष के बाद से लगातार तीन वर्षो तक क्रमषः 2003, 2004, 2005 आल इंडिया बेस्ट को आपरेटिव्ह जर्नल एवार्ड मिला जिसमें भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ, नई दिल्ली द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया है एवं चौथे वर्ष 2006 में आल इंडिया लेबल पर द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
1. सहकारी सप्ताह का आयोजन:-
छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ द्वारा भी अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह 14 से 20 नवम्बर के अवसर पर एन.सी.यू. आई. के मुख्य थीम पर प्रत्येक दिवस अलग-अलग विषय अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया गयाः-
2. अंर्तराष्ट्रीय सहकारी दिवष पर कार्यक्रम – अंर्तराष्ट्रीय सहकारिता दिवष जुलाई के प्रथम शनिवार पर राज्य स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें शासन के माननीय मंत्री गण एवं जनप्रतिनिधि, सहकारिताओं के सदस्य गण, गण मान्य व्यक्तिगण, विभाग के अधिकारी- कर्मचारी गण उपस्थित रहतें हैं।
शोध एवं ग्रंथालय:- संघ मुख्यालय एवं सहकारी प्रशिक्षण केंद्र में ग्रंथालय संचालित है। यहाँ पर शोधार्थी छात्रों एवं सहकारी क्षेत्र से जुडे़ पदाधिकारियो/अधिकारियों/कर्मचारियों को सहकारिता एवं सहकारी योजनाओं के सन्दर्भ ग्रन्थ/अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर आवश्यक मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया जाता है।
सम्मेलन:- राज्य संघ की उपविधि अनुसार संघ प्रत्येक तीन वर्ष में 1 बार राज्य स्तरीय सहकारी सम्मलेन आयोजित करता हैं। जिसमे प्रदेश की समस्त राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय सहकारी संस्थाओं के पदाधिकारियो प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाता है। इसमें सहकारिता के विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर सहकारिता से संबंधित जानकारी दी जाती है व सम्मेलन का प्रतिवेदन शासन को भेजा जाता है।
नवीन सहकारी संस्थाओं के गठन हेतु मार्गदर्षन:- छŸाीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित, रायपुर द्वारा राज्य में नवीन सहकारी संस्थाओं/समितियों के पंजीयन कराने हेतु आवष्यक मार्गदर्षन एवं जानकारी तथा पंजीयन हेतु आवेदन एवं आवेदन के साथ लगने वाले सहप्रपत्र भी उपलब्ध कराने के साथ-साथ आदर्ष उपविधियाँ भी उपलब्ध कराई जाती है। इससे लगातार राज्य में नई-नई समितियों का गठन हो रहा है।
छत्तीसगढ़ सहकारी समिति अधिनियम एवं नियम में हुए संषोधनों को भी प्रमुखता से प्रकाषित किया गया।